KL Rahul Blasts 66 off 31 balls against Haryana in Syed Mushtaq Ali Trophy|वनइंडिया हिंदी

2019-11-30 1

Pacer Abhimanyu Mithun, openers Devdutt Padikkal and KL Rahul starred as defending champions Karnataka romped into the final of the Syed Mushtaq Ali Trophy after thrashing Haryana by 8 wickets in the first semi-final on Friday. The India opener slammed 66 (31b, 4x4, 6x6) while Padikkal made a brilliant 87 (42b, 11x4, 4x6). The duo added 125 runs for first wicket in just 9.3 overs.


टीम इंडिया के तूफानी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों अपनी घरेलू टीम कर्नाटक के लिए खेल रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केएल राहुल कर्नाटक के लिए लगातार रन बना रहे हैं. टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद केएल राहुल ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. और अपने शानदार फॉर्म को उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी जारी रखा है. केएल राहुल ने हरियाणा के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मुकाबले में लाजवाब प्रदर्शन किया. महज 31 गेंदों पर ही 66 रन ठोक डाले. इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से चार चौके और छह शानदार छक्के निकले.

#KLRahul #SyedMushtaqAli #Haryana